युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
फतेहपुर।खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उकाथू में शनिवार की दोपहर खेत में काम कर रहे 35 वर्षीय युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं बरकतपुर गांव में एक महिला को भी जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार उकाथू गांव निवासी स्व. बाबादीन का पुत्र मोहन यादव शनिवार की दोपहर लगभग तीन बजे खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान उसे सर्प ने डस लिया। इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। इसी प्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र के ही बरकतपुर गांव निवासी लक्ष्मीनारायण की 50 वर्षीय पत्नी कमला देवी घरेलू कार्य कर रही थी। तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।