इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने वनडे सीरीज जीत ली है। इसी जीत के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने लेटेस्ट आईसीसी मेंस ओडीआई टीम रैंकिंग में पाकिस्तान से आगे अपने तीसरे स्थान को और मजबूत कर लिया है। 109 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ भारत अब पाकिस्तान (106) से आगे है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 128 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर बनी हुई है।
जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज हारने के बावजूद 121 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान है है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला शतक जड़ा। इसी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को तीसरे मैच में 5 विकेट से हराया और 2-1 से सीरीज जीती।
आने वाले हफ्तों में आईसीसी वनडे रैंकिंग में बदलाव हो सकता है, क्योंकि छठे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका, वर्तमान में पाकिस्तान से केवल सात रेटिंग अंक पीछे है। अगर साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपनी आगामी तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करती है तो फिर पाकिस्तान को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी।
इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से भारत की तीन मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। पाकिस्तान वर्तमान में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहा है। पाकिस्तान की टीम की अगली वनडे सीरीज अगस्त में नीदरलैंड के खिलाफ होगी। इस तरह अगस्त के महीने में आईसीसी वनडे रैंकिंग ऊपर-नीचे होती रहेगी।