हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के सेट से लीक हुई आलिया भट्ट की बेबी बंप के साथ पहली फोटोज

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल में शादी की थी। शादी के 2 महीने बाद यानी कि जून में आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की। आलिया की प्रेग्नेंसी की न्यूज सुनकर परिवार, दोस्त से लेकर फैंस भी काफी खुश हुए। अब एक्ट्रेस की बेबी बंप की कुछ फोटोज सामने आई हैं जो उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के सेट से लीक हुई है। फोटोज में आप देखेंगे कि कैसे प्रेग्नेंसी में भी आलिया खूब मेहनत कर रही हैं। इतना ही नहीं वह ऐसे समय में एक्शन सीन की भी शूटिंग कर रही हैं जिस वजह से फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।

आलिया ने इस दौरान लाइट ब्राउन कलर का आउटफिट पहना है जिसमें उनका बेबी बंप आपको साफ नजर आएगा। बता दें कि आलिया ने भी शुक्रवार को फिल्म के सेट से फोटोज शेयर की थी क्योंकि उनका काम पूरा हो गया है। हालांकि आलिया ने अपनी जो भी फोटोज शेयर की थी वो आधी थीं जिसमे उनका बेबी बंप नजर नहीं आ रहा था।

आलिया भट्ट हाल ही में कॉफी विद करण शो में नजर आईं और इस दौरान उन्होंने रणबीर कपूर को लेकर बड़े खुलासे किए। आलिया ने बताया कि कैसे उनकी और रणबीर की लव स्टोरी फ्लाइट से शुरू हुई थी। दरअसल, दोनों फिल्म ब्रह्मास्त्र के वर्कशॉप के लिए जा रहे थे और दोनों की साथ में सीट थी। लेकिन जैसे ही रणबीर उनके साथ बैठे तभी उनकी सीट में कुछ दिक्कतें आने लगी।

इसके बाद फ्लाइट के स्टाफ के लोगों ने रणबीर को दूसरी सीट देने को कहा और इससे आलिया काफी निराश हो गई थीं। आलिया ने बताया कि वह मन में कहतीं कि क्यों मेरे सपने टूट रहे हैं। लेकिन फिर सीट सही हो गई और रणबीर वापस आलिया के साथ बैठ गए। आलिया ने आगे बताया कि रणबीर से जब उनकी बात हुई तो उन्होंने भी कहा कि मैं सोच रहा था कि इतना अच्छा मौका ये सीट सब खराब कर देगी। इसके बाद दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई।