बिलरियागंज आजमगढ़ ।स्थानीय थाना क्षेत्र के इंतराम पुत्र भिकू गांव बरोही फतेहपुर निवासी ने अपनी पुत्री अन्नु राजभर की शादी राहुल पुत्र योगेन्द्र उर्फ जोगी ग्राम शिवलखा में किया था लेकिन दहेज के कारण पति राहुल पुत्र योगेंद्र ससुर योगेंद्र पुत्र चिंथरू राजभर सास गीता पत्नी योगेंद्र ने मिलकर हत्या करने के कारण फरार चल रहे थे मुखबिर द्वारा सूचना मिली की अगर समय से पहुंचा जाए तो ये वांछित अभियुक्त घर पर मौजूद है इस मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने अपने हमराहियो के साथ मौके पर पहुंचकर आज दिनबृहस्पतिवार 8:30 बजे के करीब गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया ।
दहेज हत्यारोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क