बिलरियागंज/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गद्दोपुर निवासी पिंकी पुत्री स्व, बालजीत पासवान ने रवि पासवान पुत्र राजेश पासवान विजयापार को कल दिन में युवती ने मोबाइल से फोन करके बुलाई और युवक उसके घर पहुंच गया वह जैसे ही घर में पहुचा कि ग्रामीणो ने पकड़ लिया।ये दोनो के बीच कई वर्षो से प्रेम संबंध चल रहा था । ये दोनो कई बार चोरी छिपे मिल चुके थे। इसकी सूचना थाना बिलरियागंज को दी गई जिसमें थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य मौके पर पहुंचकर दोनों को थाने लाये।दोनो पक्ष की सहमत आज दिन के एक बजे के करीब बिलरियागंज के झारखंडेय महादेव मंदिर जलालपुर में दोनो परिवार के सहमति से हिन्दू रीति-रिवाज के साथ जयमाल व सिन्दूर दान कराके दोनों को एक साथ रहने के लिए कर दिया गया।
प्रेमी युगल ने रचाई मंदिर में शादी
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क