युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा थाना इमलिया सुल्तानपुर व थाना हरगांव का औचक निरीक्षण किया गया। और इस दौरान थानों के महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, मालखाना, कम्प्यूटर कार्यालय के साथ-साथ सम्पूर्ण परिसर को चेक किया गया एवं परिसर में खड़े वाहनों के नियमानुसार शीघ्र विधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। महिला हेल्पडेस्क पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी से हेल्पडेस्क पर मिलने वाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण व उनके फीडबैक के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी। तत्पश्चात थाना कार्यालय के अभिलेखों को चेक कर उनके बेहतर रख-रखाव व उनको अद्यावधिक रखने, मालखाने को चेक कर उसमें दाखिल माल के निस्तारण, उचित रख-रखाव एवं कार्यलाय सहित पूरे परिसर में उच्च स्तर की साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।