प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर जुर्माना करते निगम अधिकारी

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

गोदाम मालिक और पांच दुकानदारों पर 16 हजार जुर्माना

सिंगल यूज़ प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ निगम का अभियान जारी

सहारनपुर। नगर निगम ने ब्रहस्पतिवार को सिंगल यूज़ प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाते हुए जनता रोड के एक गोदाम से काफी मात्रा में सिंगल यूज़ प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की और दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। उक्त गोदाम के अलावा पांच अन्य दुकानदारों पर भी प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर छह हजार का जुर्माना लगाया गया।

नगरायुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में जनता रोड व माहीपुरा चौक पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाते हुए एक गोदाम और 15 दुकानों पर छापे मारे गए। जनता रोड स्थित गोदाम से काफी मात्रा में सिंगल यूज़ प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुयी। 

प्रवर्तन दल प्रभारी ने गोदाम स्वामी को चेतावनी देते हुए दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया और बरामद प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त कर निगम भिजवा दी। इसके अलावा करीब 15 अन्य दुकानों पर भी छापे मारे गए। पांच दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी गयी, सभी दुकानदारों पर छह हजार रुपये जुर्माना लगाया गया और चेतावनी दी गयी कि यदि भविष्य मे दोबारा उन्हें सिंगल यूज़ प्लास्टिक या प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करते या उसमें सामान बेचते पाया गया तो भारी जुर्माना भुगतना पडे़गा। कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक राजेश कुमार, प्रवर्तन दल के नरेश चंद, हेमराज सिंह, रणदीप, शिवकुमार व प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।