युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
विभिन्न कंपनियो मे काम कर रहे छात्रो को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र वितरित कर किया गया सम्मानित
चित्रकूट। आज दिनांक 15 जुलाई 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मानिकपुर में विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि विनोद कुमार द्विवेदी, चेयरमैन मानिकपुर द्वारा आई ० टी आई० के मेधावी छात्रो एवं प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार व विभिन्न कंपनियो मे काम कर रहे छात्रो को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया तथा प्रशिक्षार्थियो द्वारा लगाये गए स्टॉलो का अवलोकन किया गया एवं प्रशिक्षार्थियो द्वारा बनाये गए मॉडलों की प्रशंसा की गई ।
जनपद के युवा उद्यमी नारायण को जनपद के युवाओ को शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत योजित करने हेतु प्रधानाचार्य आई ० टी आई० द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित प्रशिक्षार्थियो को प्रधानाचार्य आई० टी आई० द्वारा स्वरोजगार तथा कौशल उन्नयन हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम मे समस्त आई०टी आई० स्टाफ उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन आशीष शुक्ला द्वारा किया गया ।