राहगीरों से लूट करने वाला शातिर लूटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, लूट के आभूषण बरामद

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

मेंहनगर आजमगढ़। दिनांक 08.07.2022 की रात्रि थानाध्यक्ष मेहनगर बसंतलाल को  सूत्रों के द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि मेहनगर रोड पर राजघाट पुल के पास दो शातिर किस्म के बदमाश बैठे हुए हैं तथा रात में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। 

इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष मेंहनगर मय पुलिस फोर्स के साथ राजघाट पुल के पास मोहम्मदपुर नियामतपुर गेट के करीब पहुंच कर देखा कि दो व्यक्ति पत्थर की बेंच पर बैठे हुए हैं। पुलिस टीम को आते देखकर दोनों बदमाश मोटरसाइकिल से भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास करने पर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने लगा। पर्याप्त चेतावनी के बाद भी फायरिंग करने की दशा में आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी जिससे वह गिर पड़ा। जिसको समय 01:00 रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया। 

➡️ गिरफ्तार बदमाश की पहचान चंदन यादव उर्फ अभय यादव पुत्र दुर्गविजय यादव ग्राम सुल्तानपुर कोलौरा थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ के रूप में हुई। 

➡️गिरफ्तार अभियुक्त के पास से *01 तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस 315 बोर, छिनैती/लूट के 01 मंगलसूत्र (वजन 20 ग्राम), 01 चैन (वजन 10 ग्राम) पीली धातु की बरामद किया गया।

➡️भागे हुए बदमाश के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि भागने वाला सहयोगी अवधराज राजभर पुत्र महेश राजभर ग्राम सिगाडी थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ है। 

➡️ इन दोनों द्वारा मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता है तथा राहगीरों से सोना-चांदी के आभूषण की छिनैती की जाती है विरोध करने पर असलहे के बट से सिर पर प्रहार कर आभूषण लूट लिया जाता है।

➡️दिनांक 04.07.2022 को सुबह करीब 8:30 बजे कटात बाजार के पास एक दंपति से सिर में तमंचे से वार करते हुए पहने हुए आभूषण छीन लिए गए थे।