फतेहपुर। आज प्रातः 8 बजे डॉ0 सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में आरोग्य भारती के जिला सचिव यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा श्री मन्नालाल दीक्षित इंटर कॉलेज कोराई में 400,उच्च प्राथमिक विद्यालय चितौरा तेलियानी में 51व प्राथमिक विद्यालय चितौरा के 61 कुल 512 बच्चों को बरसात के मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि वितरित की गई।
डॉ0 अनुराग ने सभी को जलसंरक्षण व पर्यावरण संरक्षण हेतु पालीथीन रोकने के लिये इकॉब्रिकस बनाने हेतु जागरूक किया साथ ही सभी प्रधानाचार्यो व अध्यापकों को जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक भी दिया जिसे बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करने हेतु आग्रह किया गया साथ ही सभी बच्चों को तम्बाकू उत्पादों व नशे की वस्तुओं से भी दूर रहने और माता पिता गुरु को सम्मान देने के लिए भी कहा।इस अवसर पर समाजसेवी मोना ओमर द्वारा कम्पोजिट विद्यालय ललौली के बच्चों को कॉपी,पेंसिल, रबर का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित,श्रीमती भावना श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिभा देवी व अध्यापक सतीश चंद्र द्विवेदी, रामनरेश, वेदनारायन बाजपेयी, शिवप्रताप,चितौरा प्रधान राजकरन सहित प्रमुख सहयोगी कायस्थ मंच ट्रस्ट के युवा संयुक्त मंत्री हिमान्शु श्रीवास्तव उपस्थित रहे।