सहारनपुर। ग्राम नवादा तिवाया की छवि यादव ग्रामीण परिवेश को से निकलकर 2008 में कोच संदीप पुंडीर के नेतृत्व में एथलेटिक्स की ट्रेनिंग लिया करती थी आज उसने वर्ल्ड रेलवे चौंपियनशिप में स्वर्ण व रजत पदक जीतकर देश परिवार वह अपने शहर का नाम रोशन किया 13 से 16 जुलाई 2022 को जर्मनी के बर्लिन शहर में आयोजित वर्ल्ड रेलवे क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए व्यक्तिगत बतवेे-बवनदजतल 10 किलोमीटर में रजत पदक तथा टीम स्पर्धा बतवेे-बवनदजतल 10 किलोमीटर में स्वर्ण पदक जीतकर खिताब हासिल किया ।
इस उपलक्ष में आज सहारनपुर के खेल प्रेमी ढोल नगाड़ों के साथ छवि यादव को रेलवे स्टेशन से लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्टेडियम पहुंचे जहां पर उसका स्वागत सम्मान किया गया इस बारे में जानकारी देते हुए कोच संदीप पुंडीर ने बताया यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और हम सभी छवि यादव के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।
आने वाले कुछ समय बाद जब छवि यादव एशियन गेम्स के लिए तैयारी में लग जाएगी और वहां से हम प्रार्थना करेंगे कि वह गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करें सम्मान करने वालों में मुख्य रूप से क्रीडा अधिकारी अनिमेष सक्सेना,उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव,श्रीमती अरुणा. लाल धर्मेंद्र प्रताप,संदीप पुंडीर,जूली पुंडीर,गौरव.अमजद सैकड़ों खिलाड़ी के साथ-साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे ए के गुप्ता,संदीप गुप्ता,रामशरण, ओपन.बिट्टू,संजीव कुमार. रविकांत धीमान ने भी जब यादव को बधाई दी।