9 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ रथयात्रा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। भगवान श्री जगन्नाथ समिति द्वारा कोर्ट रोड स्थित एक होटल सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। 9 जुलाई दिन शनिवार को होने वाली 18 वी. रथयात्रा महोत्सव की जानकारी दी गई जिसमें एसकोन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बृजेंद्र नंदन दास एवं साधु हृदय दास जनरल मैनेजर एस्कॉन नई दिल्ली से विशेष रूप से यहां पधारे एवं अपना आशीर्वचन हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे से प्रारंभ किया एवं सभी समिति के सदस्यों को यात्रा के लिए आशीर्वाद एवं साधुवाद दिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला चेयरमैन श्री भारत कर्णवाल ने बताया की यात्रा भगत सिंह चौक से 11रू30 बजे चलकर शाम को हरी मंदिर में विश्राम होगा एवं प्रसाद रूप में भंडारे का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी रथ यात्रा का भव्य रूप होगा कोरोना काल में 2 वर्ष से यात्रा नहीं हो पाई थी इस बार भगवान जगन्नाथ की कृपा से भव्य रुप से यात्रा संपन्न होगी दिल्ली से विशेष रूप से झांकियां मंगवाई जा रही है एवं एस्कॉन की मंडली दिल्ली एवं वृंदावन से आ रही हैं जो पूरे शहर को कघ्ष्णमय कर देंगी ।

समिति के अध्यक्ष संजय कर्णवाल  ने बताया कि घंटाघर छप्पन भोग का कार्यक्रम भव्य एवं आकर्षक रहेगा एवं सभी शहर वासियों से अपील  कि सब अपनी अपनी रसोई से कुछ ना कुछ प्रसाद अवश्य बना कर लाए महामंत्री संजीव शर्मा ने शहर वासियों से अपील की आप स्वयं अपने इष्ट मित्रों एवं बंधुओं को यात्रा में लेकर आए एवं भगवान जी के रथ को खींचकर पुण्य के भागी बने यात्रा संचालक प्रवेश धवन ने सभी शहर वासियों से समय से पहुंचने की अपील की ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन करते हुए श्री रमी धवन ने बताया भगवान जगन्नाथ जी  के रथ को हाथ लगाने से ही कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं तो रथ को खींचने से तो पुण्य का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता अंत में भारत कर्णवाल  ने सभी का धन्यवाद किया कार्यक्रम में विशेष रूप से  मुकेश मेहता, शेखर कर्णवाल,संजीव कर्णवाल, ललित पॉपली, आशीष महाजन ,अर्पित शर्मा ,राजेश पंडित ,आशीष शर्मा ,आकाश चोपड़ा ,योगेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।