10 लीटर अवैध कच्ची शराब व 24 क्वार्टर देशी शराब के साथ 02अभियुक्त गिरफ्तार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 अभियुक्तों को 10 लीटर कच्ची शराब व 24 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 

(1).थानाध्यक्ष बहिलपुरवा  इंद्रजीत गौतम के मार्गदर्शन में उ0नि0  शिव मणि मिश्रा तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त तिवारी उर्फ प्यारेलाल पुत्र स्वर्गीय चुन्नीलाल निवासी झीलन कॉलोनी मजरा करका पड़रिया थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना बहिलपुरवा में मुकदमा अपराध संख्या 26/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

बरामदगी:-

 10 लीटर अवैध कच्ची शराब

बरामदगी करने वाली टीम:-

1. उ0नि0  शिवमणि मिश्रा थाना बहिलपुरवा 

2. अनूप विश्वकर्मा

3. आरक्षी संदीप यादव

4. आरक्षी श्रवण कुमार

(2).चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग हरिश्चंद मिश्रा व उनकी टीम द्वारा अभियुक्त विपिन उर्फ कल्लू पुत्र पंचम निवासी पटेल तिराहा खोही थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 24 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । 

बरामदगी-

24 अदद क्वार्टर देशी शराब

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1.चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग हरिश्चंद्र मिश्रा

2.आरक्षी रविन्द्र राठौर 

3. आरक्षी श्यामू