मथुरा।केसरिया हिंदू वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्रा ने मथुरा निवासी मनीष चौधरी को महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा नियुक्त किया है। मुख्य युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत गौतम ने कहा प्रेम और लगन से कार्य करते रहना है। धर्म के साथ अगर कोई भी खिलवाड़ करेगा या अपने सनातन के प्रति कहीं भी किसी प्रकार की घटना होती है तो संगठन चुप नहीं बैठेगा।
नवनियुक्त अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा धर्म से बढ़कर हमारे लिए और कोई कार्य नहीं है गौमाता से बढ़कर कोई नहीं क्योंकि 33 कोटि देवी देवता गौ माता में वास करते हैं।जिस दिन इस संसार से गाय विलुप्त हो जाएगी उस दिन धरती से मानव का भी नामो निशान मिट जाएगा।