फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज दुर्गा मंदिर से कुछ ही दूरी पर आज सुबह ट्रेन के सामने कूदकर एक लगभग 17 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सइदनबाग निवासी रामकिशोर पासवान की पुत्री लक्ष्मी देवी ने उस वक्त ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली जब घर के सभी लोग गहरी नींद सो रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का पिता रामकिशोर ने बताया कि उसकी पुत्री को पिछले कुछ सालो से मिर्गी का दौरा पड़ता था। काफी इलाज कराया गया लेकिन कोई लाभ नही मिला। जिसके चलते उसकी पुत्री ने घटना को अंजाम दिया है। मृतका के पिता ने बताया कि रात 9ः30 बजे जब घर के लोग खाना खाकर सोने चले गये इसी बीच उसकी पुत्री घर से निकल गई थी। वही पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।