जमीनी विवाद को लेकर होमगार्ड व उसकी पत्नी से मारपीट

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

मथुरा। थाना मगोर्रा के नगला खारी में दबंगो ने जमीनी रंजिश को लेकर होमगार्ड व उसकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दे डाली। इसपर पीड़िता ने थाने में जान से मारने की धमकी शिकायत दर्ज कराई है। थाना मगोर्रा के नगला खारी में पीड़ित देवी सिंह जोकि पुलिस में होमगार्ड के पद पर नियुक्त है वह रात को मथुरा से ड्यूटी कर घर  लोटा था तो बेटी कविता द्वारा बताया कि उसके ताऊ व ताई मां के साथ गाली गलौज कर रहे हैं। 

बातचीत के लिए देवी सिंह घर पहुंचा तो पहले से हथियारों से लेश उसके बडे भाई, ललिता भाभी, निर्मला व उनके पुत्रों ने जान लेवा हमला कर दिया और जमकर मारपीट की जिसके चलते देवी सिंह की पत्नी ओमा देवी के कई चोटें आई। ओमा देवी ने बताया कि उसके जेठ व बड़ी बहन ने उनकी जमीन पर कब्जा करने को लेकर कुल्हाड़ी व डंडों से मारपीट की व जान से मारने की धमकी भी दी है। इस मामले में पुलिस ने देवी सिंह व ओमा देवी का मेडिकल परीक्षण करा कर थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की व कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।