एनसीसी कैडिटों को मैप रीडिंग, टैन्ट लगाने का अभ्यास कराया

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

सहारनपुर । 26 उ.प्र. बालिका वाहिनी एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चैथे दिन कैम्प कमान्डेन्ट ले.कर्नल लक्ष्मण सिंह गुंसाई ने कैडेटों को को सेना में अधिकारी कैसे बनते हैं, उसकी तैयारी कैसे करते हें, इस बारे में जानकारी दी, उन्होंने कैडेटों को बताया कि एनसीसी किस तरह से उन्हें एक सैन्य अधिकारी बनने में मदद कर सकती है। 

श्री गुंसाई विद्या देवी कन्या डिग्री कालेज, जन्धेडा समसपुर में चल रहे शिविर के चैथे दिन एनसीसी कैडिटों को सम्बोधित कर रहे थे। प्रशिक्षण शिविर के चैथे दिन कैडटों को कई तरह के प्रशिक्षण दिये गये, जिनमें मैप रीडिंग, टैन्ट लगाने का अभ्यास, बाधाएं पार करने का अभ्यास, शस्त्र प्रशिक्षण व फायरिंग का अभ्यास कराया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय से पहुंची टीम ने कैडेटों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। 

इसके अलावा शिविर में कैप्टेन अल्का अग्रवाल ने कैडेटों को समाज से सम्बन्धित विषय पर लैक्चर दिया व ले.मुक्ता शर्मा ने भी कैडिटों को एनसीसी में बाधांए पार करने की टेªनिंग दी। कैम्प में सीएचएम बिजेन्द्र सिंह, हवलदार भोंसले सुनील, नायक कराड अभिमान आदि भी शामिल रहे।