फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर मोड़ के समीप शुक्रवार की देर रात सब्जी लेकर पैदल घर जा रहे 35 वर्षीय युवक को पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरदो गांव निवासी रामकुमार का पुत्र रमेश शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे सब्जी लेकर पैदल घर आ रहा था जैसे ही वह भवानीपुर मोड़ के पास पहुंचा उसी बीच पीछे से तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
बाइक की टक्कर से युवक की मौत
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क