पहले ही मैच में हार्दिक के पास इतिहास रचने का मौका

भारत के आयरलैंड दौरे का आगाज आज डबलिन में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले से होगा। भारत को इस टीम के खिलाफ कुल दो मैच की सीरीज खेलनी है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इस दौरे पर भारतीय टीम की अगुवाई करने का मौका हरफनमौला हार्दिक पांड्या को मिला है। बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में हार्दिक के पास इतिहास रचने का मौका है।

अगर आज आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हैं तो वह T20I में भारत के लिए बतौर कप्तान गेंदबाजी करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले टीम इंडिया के इस फॉर्मेट में 8 खिलाड़ियों ने कप्तानी की है, मगर किसी भी खिलाड़ी ने अपने कार्यकाल में गेंदबाजी नहीं की। भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत कप्तानी कर चुके हैं, मगर किसी भी कप्तान ने अभी तक गेंदबाजी नहीं की थी।

बात अन्य फॉर्मेट की करें तो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सीके नायडू ने 1932 में बतौर कप्तान सबसे पहले गेंदबाजी की थी। वहीं वनडे में टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान सबसे पहले गेंदबाजी करने वाला खिलाड़ी श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन थे।

चार महीने पहले तक हार्दिक पांड्या की जगह टीम इंडिया में कन्फर्म नहीं थी क्योंकि यह खिलाड़ी चोट के चलते बाहर चल रहा था। मगर आईपीएल 2022 में इस खिलाड़ी ने गेंद और बैट के अलावा अपनी कप्तानी से सबका ध्यान अपनी और खिंचा। पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस अपने डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बनी जिसके बाद हार्दिक भी भारत के फ्यूचर कैप्टन की लिस्ट में शामिल हो गए।