योग दिवस पर महात्मा गाँधी मैदान में भव्य योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

अनिल श्रीवास्तव

फतेहपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गाँधी मैदान में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन मा0 विधायक अयाह शाह श्री विकास गुप्ता, नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग एवं महानिदेशक उपाम, उत्तर प्रदेश शासन, श्री एल0 वेंकटेश्वर लू(आईएएस) मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । 

   मा0 विधायक अयाह शाह ने कहा कि 175 देश योग से जुड़े है, योगा करने से अनेक प्रकार की बीमारियों से निजात मिलता है। मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी को बधाई देता हूं कि जनहित में अनेक योजनाएं चलाकर लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है, स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामो में शौचालय बनाये गए है,के प्रयोग से बीमारियां नही आती है ।  75वे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमे अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है । 

  नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जो सूत्र वाक्य के रूप में मानवता के लिए योग बहुत बड़ी चीज है, "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है।" हमारे ऋषि मुनियों के सिद्धांत है कि सर्वे भवन्ते, सर्वे सुखमय । उन्होंने कहा कि सबकी उन्नति के बारे में चिंतन हो, वित्तीय संस्था, समाज, पूरा देश, पूरे विश्व के नागरिक अपनी बुद्धि को इतना विस्तार से चिंतन करें कि यह सब अपने है, फिर नागरिक को अपना काम समाज व देश के प्रति निष्ठा, लगन से कार्य करना चाहिए । 

उन्होंने कहा कि मन, तन को स्वच्छ रखे और पूरा सामर्थ्य व पूरी ताकत के साथ विकसित करके समाज व देश के प्रति जिम्मेदारी समझकर ठीक ढंग से कार्य को सम्पन्न करे ताकि हमारा भारत मजबूत हो । सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक हर स्तर पर वैज्ञानिक रूप से मजबूत हो । उन्होंने कहा कि योग को पूरे मनोयोग के साथ सभी लोग ध्यानपूर्वक करे एवं इसका प्रचार भी किया जाए ।

  इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों/कर्मचारियों सहित शहरवासियों ने योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । इसी क्रम में जनपद के समस्त शिक्षण एवं ब्लॉक, तहसील, ग्राम पंचायत एवं न्याय पंचायत आदि स्थानों पर योग दिवस मनाया गया ।