आज़मगढ़ : आज़मगढ़ में हो रहे लोकसभा चुनाव में कायस्थ चित्रगुप्त महासभा की राष्ट्रीय कोर कमेटी व यूपी प्रदेश अध्यक्ष आर.के श्रीवास्तव की सहमति से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.नवनीत प्रकाश श्रीवास्तव के आदेश पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव जी को इस उपचुनाव में कायस्थ समाज का पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की जाती है कायस्थ चित्रगुप्त महासभा समाजवादी पार्टी को यह विश्वास दिलाती है कि वह धर्मेंद्र यादव जी की जीत के लिए हर संभव प्रयास कर उनको सदन भेजने का काम करेगी।
आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव में कायस्थ समाज का समर्थन सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को - हर्ष श्रीवास्तव
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क