बुलडोजर बाबा के फरमान का मानक विहीन अस्पताल का संचालक कर रहा है अपमान

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

अनिल श्रीवास्तव

हरिहरगंज चौकी इंचार्ज खुलेआम उड़ा रहा है सड़क सुरक्षा अभियान की धज्जियां

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ ने अपना फरमान जारी करते हुए कहा है कि यदि प्रदेश के किसी भी जनपद में सड़कों पर वाहन खड़े मिले और कोई सड़क दुर्घटना हुई तो संबंधित अधिकारी व संबंधित पुलिस कर्मी को दोषी मानते हुए उपरोक्त दोनों पर गंभीर संचालित कार्यवाही की जाएगी और चेतावनी देते हुए कहा था। बुलडोजर बाबा के फरमान का अरमान भले ही समूचे प्रदेश में लागू होता नजर आ रहा हो किंतु इस जनपद में शहर में स्थित अस्पताल व मॉल आदि के बाहर वाहन सड़क पर ही खड़े रहते है। 

मालूम रहे कि शहर के हरिहरगंज ओवर ब्रिज के समीप एक नर्सिंग होम में  खुलेआम सड़क सुरक्षा अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मानक विहीन अस्पताल व मॉल लगातार संचालित हो रहे है। ऐसा ही एक मामला शहर के हरिहरगंज ओवरब्रिज के समीप स्थित जगत नर्सिंग होम नाम से संचालित हो रहे अस्पताल का है जो बिना मानक के संचालित हो रहा है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मानक विहीन नर्सिंग होम को संचालित करने की अनुमति प्रदान कर रखा है। हैरत की बात तो यह है कि जगत नर्सिंग होम नाम से संचालित हो रहे अस्पताल में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। 

आलम तो यह है कि मरीज के तीमारदार अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देते हैं जबकि जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार सड़क सुरक्षा अभियान चला कर सड़क सुरक्षा अभियान की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों में खाकी का खौफ भी पैदा कर रहे है किंतु हरिहरगंज चौकी इंचार्ज खुद ही सड़क सुरक्षा अभियान की धज्जियां उड़ाने वालों का खुला समर्थन करते नजर आ रहे है और इसीलिए उपरोक्त अस्पताल के बाहर सुबह से देर रात तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। उपरोक्त अस्पताल मानक विहीन होने के बावजूद संचालित हो रहा है इससे साफ जाहिर होता है की मुख्य चिकित्सा अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है और अपने रहमों करम पर मानक विहीन अस्पताल को संचालित करने की अनुमति प्रदान कर देते है।