मनकापुर (गोण्डा) : दुर्गा माता मंदिर के जमीन पर गांव के दबंगो के कब्जा को लेकर गाव वासियो ने यस डी यम से मंदिर की जमीन को ख़ाली कराने की गुहार लगाई है।बताते चले यस डी यम कीर्ति प्रकाश भारती को ग्राम उपाध्ययापुर ग्रंट के मजरे पुकन्नी वासी राम तौल,भगौती,जितेन्द्र,राजा राम,रोहित,विजय कुमार आदि लोगो ने दिये शिकायती पत्र में बताया है कि ग्रामसभा के लोगों के सहयोग से एक मंदिर का निर्माण कराया गया था और मंदिर के आस-पास बैठने के लिये सभी के सहमति पर कुछ जमीन छोड दिया गया था।
गांव के ही दबंग संत राम पुत्र घीसा जबरन अवैद्य रुप कब्जा कर रहे है।गांव वालो द्वारा पंचायत किये जाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा सुलह समझौता भी किया लेकिन सुलह समझौता के बाद पुनः अवैद्य रुप निर्माण कराया जा रहा है।जिस को लेकर गांव असंतोष व्याप्त है।वही दतौली पुलिस चौकी प्रभारी उमेश सिह ने बताया कि यसडीएम के निर्देश पर निर्माण कार्य रोक दिया गया है और यथा स्थित बरकार है।