डोर टू डोर पौधारोपण जारी

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

अभियान के तहत् जूना केराडू मार्ग वार्ड संख्या 09 में हुआ पौधारोपण

बाड़मेर । मरूस्थल में हरियाली और थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा व स्वच्छ-सुन्दर बनाने को लेकर एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से टीम द्वारा लगातार डोर टू डोर पौधारोपण किया जा रहा है । जिस कड़ी में बुधवार को वार्ड संख्या 09 जूना केराडू मार्ग में अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया । एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि एक घर एक पौधा अभियान के तहत् टीम के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से डोर टू डोर पौधारोपण किया जा रहा है जिसमें बुधवार को जूना केराडू मार्ग में पौधारोपण किया गया ।  तथा पौधारोपण में उपस्थित लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई । पौधारोपण के दौरान धनराज जैन, सम्पतराज सिंघवीं, अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन, जोगेन्द्र वडेरा, गौतम बोथरा, विजय सिंघवीं, धीरज श्रीश्रीमाल, पवन बोथरा सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे ।