गोंडा।-शनिवार को कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस जो यात्रियों को लेकर बलरामपुर जा रही थी,और दुल्हिनपुर जंगल के पास पहुँची थी इसी बीच सामने से आ रही कार अनियंत्रित होकर बस से भिड़ गयी। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों मे इतनी तेज रफ्तार से टक्कर हुई कि कार एकदम चकनाचूर हो गयी।
दुर्घटना के वक्त कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये ।आस पास के लोगो द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर आयी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी तथा गम्भीररूप से घायल लोगो इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाया । दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों को कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ी।