IPL 2022 की फ्लॉप प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

IPL 2022 flop playing XI: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के मुकाबले के साथ आईपीएल 2022 की लीग स्टेज का अंत हुआ। इस साल कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जहां प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही, वहीं दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस अगले साल जोरदार वापसी करना चाहेगी। आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के खत्म होने के बाद हम आपके लिए इस सीजन के प्लॉप प्लेइंग इलेवन लेकर आए हैं, इस टीम में हमने 7 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ियों को चुना है जिन्होंने कम से कम 8 मैच खेले हैं। आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल 2022 की प्लॉप प्लेइंग इलेवन पर-

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के कप्तान इस टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। रोहित और केन दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला इस सीजन शांत रहा। रोहित ने जहां 19.14 की औसत से 14 मैचों में 268 रन बनाए, वहीं केन के बल्ले से 13 मैचों में 19.64 की औसत से 216 रन निकले। दोनों कप्तानों का बल्ला शांत रहने का असर टीम के प्रदर्शन पर साफ देखने को मिला।

रोहित और केन के अलावा इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के मोइन अली, पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने प्रदर्शन से हर किसी को निराश किया। मोइन ने 10 मैचों में 244 रन बनाने के साथ 8 विकेट, 93 रनों की सर्वाधिक पारी उनकी आखिरी मैच में आई। वहीं मयंक अग्रवाल ने 13 मैचों में 16.33 की औसत से 196 रन बनाए, कप्तानी के बोझ ने मयंक की बल्लेबाजी पर काफी असर डाला। धोनी ने अर्धशतक के साथ आईपीएल 2022 का आगाज किया था मगर वह बाकी मैचों में छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे। धोनी के बल्ले से इस सीजन मात्र 232 रन निकले। फ्लॉप विकेट कीपर में धोनी और पंत की तुलना की जा सकती है मगर पंत ने बिना फिफ्टी लगाए इस सीजन 340 रन ठोके हैं।

फ्लॉप प्लेइंग इलेवन की सूची में चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा और मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड को जगह मिली है। जडेजा सीजन की शुरुआत में सीएसके के कप्तान बने थे। उनकी कप्तानी में ना तो टीम मैच जीत पा रही थी और ना ही वह खुद टीम के लिए योगदान दे पा रहे थे। जडेजा ने आईपीएल 2022 में खेले 10 मैचों में 116 रन बनाने के साथ 5 ही विकेट चटकाए, वहीं नजर पोलार्ड के प्रदर्शन पर डालें तो एमआई के इस खिलाड़ी ने 11 मैचों में 144 रन बनाने के साथ 4 विकेट चटकाए।

प्लॉप प्लेइंग इलेवन की बॉलिंग यूनिट में हमने एक स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी है। वरुण चक्रवर्ती ने 11 मैचों में 55.33 की औसत से 6 विकेट लिए, वहीं सैम्स ने 28.46 की औसत से 13, भुवी ने 31.91 की औसत से 12 और मोहम्मद सिराज ने 55.25 की औसत से 8 विकेट चटकाए। इन सभी गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार की इकॉनमी सबसे कम रही, मगर वह गेंदबाजी में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

आईपीएल 2022 फ्लॉप प्लेइंग XI - केन विलियमसन, रोहित शर्मा (C), मोइन अली, मयंक अग्रवाल, एमएस धोनी (WK), रविंद्र जडेजा, कीरोन पोलार्ड, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज