क्या अक्षय कुमार ने मजबूरी में की थी द कश्मीर फाइल्स की तारीफ, अब विवेक अग्निहोत्री ने खोली पोल

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

इन दिनों 2 चीजे सुर्खियों में बनी हुई है एक तो द कश्मीर फाइल्स और दूसरे इस फिल्म के डायरेक्टर। जी हां, विवेक अग्निहोत्री द कश्मीर फाइल्स की रिलीज के बाद से लगातार खबरों में है। आए दिन उनके चौंकाने वाले बयान सामने आ रहे है। ऐसे में एक बार फिर इस फिल्म को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने बात की और बताया की बॉलीवुड से उन्हें सपोर्ट नहीं मिला। आपको बता दे, ये फिल्म 2022 की सुपरहिट फिल्मों में से हैं। इस फिल्म को के दर्शको से खूब प्यार मिला है। ये फिल्म कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है।

 इस फिल्म ने कम बजट के बावजूद अक्षय कुमार की फिल्म को धूल चटा दी। जब द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई तो हर कोई इसे देखकर दंग रह गया। लोगो फिल्म देखने के बाद फूट-फूटकर रोते दिखे। जहां आम जनता फिल्म की चर्चा करती नजर आई वही बॉलीवुड इस फिल्म को लेकर चुप्पी साधे नजर आया। लेकिन अक्षय कुमार ने फिल्म की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि यह एक लहर बनकर आई है। 

उस वक्त विवेक अग्निहोत्री ने अक्षय का धन्यवाद करते हुए उनका वह वीडियो पोस्ट भी किया था लेकिन अब अपने एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया कि तारीफ करना अक्षय की मजबूरी थी। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें फिल्म के लिए बॉलीवुड से सपोर्ट नहीं मिला। विवेक ने आगे कहा कि अक्षय कुमार की बच्चन पांडे फ्लॉप हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें मजबूरी में द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करनी पड़ी। 

विवेक अग्निहोत्री को जब इंटरव्यू के दौरान कहा गया कि बॉलीवुड के सारे लोगों ने आपकी फिल्म की सराहना की है। तब विवेक अग्निहोत्री ने कहा, श्जैसे३ जैसे नाम बताओ। इस बीच जब अक्षय कुमार का नाम लिया गया तो डायरेक्टर ने जवाब देते हुए कहा, वो तो मजबूरी में, क्या बोलेगा आदमी जब सौ लोग सामने खड़े होके सवाल पूछेंगे कि कश्मीर फाइल्स चली आपकी फिल्म नहीं चली!, मैं एक फंक्शन में था भोपाल में, तो उन्हें बोलना पड़ गया।

विवेक बताते हैं कि पीछे कोई तारीफ नहीं करता, ना ही किसी ने मैसेज करके उनकी तारीफ की। हो क्या रहा था कि वो अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए जाते थे और मीडिया के लोग कश्मीर फाइल्स पर सवाल पूछते थे तो उन्हें जवाब देना होता था।