पुलिस पर फर्जी हमले के एफआईआर का आरोप, सीजेएम को केस

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

लखनऊ। अमिताभ ठाकुर ने 27 अगस्त 2021 को उनपर तथा उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर पर पुलिस पर हमला करने का फर्जी एफआईआर लिखने के संबंध में सीजेएम कोर्ट लखनऊ में धारा 156(3) सीआरपीसी में प्रार्थनापत्र देते हुए एफआईआर की मांग की है। सीजेएम रवि कुमार गुप्ता ने थाना गोमतीनगर से 24 मई 2022 तक आख्या मांगी है। अमिताभ ने कहा है कि 27 अगस्त को करीब 02.30 बजे उन्हें उनके विरामखंड, गोमतीनगर स्थित आवास से पूछताछ के नाम पर गैर-कानूनी ढंग से उठा कर हजरतगंज थाना ले जाया गया।

इस प्रक्रिया में कानून के सभी प्रावधानों का खुला उल्लंघन किया गया। इतना ही नहीं, 27 अगस्त की रात थाना गोमतीनगर के एक दरोगा ने पूरी तरह गलत तथ्यों पर उनपर अपनी पत्नी के साथ मिलकर पुलिसबल पर हमला करने का एफआईआर दर्ज कराया जबकि मौके पर रिकॉर्ड किये गए तमाम विडियो रिकॉर्डिंग से साफ हो जाता है कि भारी पुलिसबल ने अमिताभ के घर आ कर उन्हें पूछताछ के नाम पर गैरकानूनी ढंग से उठाया था, जबकि अमिताभ लगातार कानूनी ढंग से कार्यवाही की मांग कर रहे थे। अमिताभ ने इन विडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर दोषी पुलिसवालों पर एफआईआर की मांग की है।