रौनापार आजमगढ़। मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की देर रात मऊ जनपद के दोहरीघाट थाने में तैनात एक सिपाही धर्मेंद्र कुमार सिंह एक घर में घुस गया, इस दौरान घर वालों को इस बात की भनक लगी तो घर वालों ने पूरे घर को घेर कर उसे पकड़ लिया, और जमकर धुनाई की, इसके बाद जुटे ग्रामीणों और घर वालों ने रौनापार थाने को सूचना दी, इसके बाद पुलिस पहुंची और रंगरलिया मना रहे पुलिसकर्मी धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर थाने ले गई |और आरोपी पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है ।
जानकारी के मुताबिक रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव में दोहरीघाट थाने में तैनात धर्मेंद्र सिंह की एक महिला से अवैध संबंध हो गया था, इसी के चलते शनिवार की रात लगभग 2:00 बजे के करीब धर्मेंद्र सिंह सिपाही उस महिला से मिलने पहुंचा, इस बात जानकारी महिला के घरवालों को हो गई, इसके बाद लड़की के घर और गांव के लोगों ने घर को घेर लिया और पुलिसकर्मी को पकड़ कर घर में ही जमकर पिटाई की, और पुलिस के हवाले कर दिया । इस बात की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैली हुई है ।