कानपुर देहात : जनपद के डेरापुर विकासखंड परिसर में रसूलाबाद भू मित्र प्रोड्यूसर कंपनी रसूलाबाद के उदय पाल सिंह के द्वारा 15 कुंटल भूसा एवं कबीर भूमित्र प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड गढ़वा अकबरपुर के चेयरमैन योगेंद्र सिंह के द्वारा 15 कुंटल भूसा गो आश्रय स्थल खल्ला डेरापुर को दान में दिया गया। जिसे जिलाधिकारी नेहा जैन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर के रवाना किया गया मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय उप कृषि निदेशक भूमि संरक्षणअधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी मौजूद थे।
गौचारा दान दाताओं को डीएम ने दिखाई हरी झंडी
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क