बेलसर (गोंडा)। गोंडा के व्यवसाई की सूरत में चाकू से गोदकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। हत्या के मामले में परिजन ने एक रिश्तेदार पर लगाया हत्या का आरोप ।थाना उमरी बेगमगंज के ग्राम पंचायत खभ रौनी में एक सामान्य परिवार में जन्मे सिपाही शरण तिवारी करीब तीस साल पहले रोजी रोटी की तलाश में सूरत गए थे ।वहा अपने मिलनसार व्यक्तित्व के कारण कुछ ही दिन में सूरत में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित कर लिया ।
सिपाही शरण ने सामाजिक प्रतिष्ठा के साथ साथ सिपाही शरण ने व्यवसाय के क्षेत्र में काफी ऊंचाई को प्राप्त किया ।परिजनों ने बताया की उनका व्यवसाय इतना चल निकला की लाखो रुपए रोज की कमाई होने लगी । कमाई बढ़ने के बाद सिपाही शरण तिवारी ने अध्यात्म क्षेत्र में अपनी रुचि दिखाई।
अपने गांव में ही विशाल यज्ञ का आयोजन शुरू किया ।यज्ञ में जन प्रतिनिधि सहित करीब पचास हजार लोगो की भीड़ जुटती थी ।पहली बार जब यज्ञ का आयोजन करीब 22 वर्ष पूर्व जब शुरू हुआ तो विशाल पंडाल व आयोजन की खबरे जनपद के सभी अखबार की सुर्खी बनी थी ।यज्ञ के आयोजन की खबरे लगातार अखबार व टीवी चैनल में भी चलती थी ।सिपाही शरण तिवारी के भतीजे दुर्गा तिवारी हिंदू युवा वाहिनी के सक्रिय सदस्य है।
दुर्गा तिवारी ने बताया कल शाम को फोन से सूचना मिली कि सिपाही शरण तिवारी की सूरत शहर में एक मंदिर के पास करीब साय सात बजे चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है।सूचना पर मैं परिजनों के साथ सूरत फ्लाइट से सूरत पहुंच गये ।परिजनों ने अपने ही एक रिश्तेदार पर हत्या करने का आरोप लगाया है। समाचार लिखे जाने तक अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है ।दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा शव सूरत से लाकर गांव पर दाह संस्कार किया जाएगा ।