30 मई से 15 जून तक सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण पकवाड़ा चलाएगी भाजपा - मधु शर्मा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मथुरा। भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा की मोदी सरकार के 30 मई को 8 साल पूरे होने पर भाजपा 8 अभियानों व कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच में जाएगी। बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव व 21 जून को मनाए जाने वाले विश्व योग दिवस के कार्यक्रम मंडल स्तर पर मनाया जाएगा। केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं।जिसके उपलक्ष्य में पार्टी 30 मई से 15 जून तक सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पकवाड़ा का आयोजन करेगी। 

जिसके साथ पार्टी के मंडल और उसके ऊपर के पदाधिकारी, मोर्चा व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी 75 घंटे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग किसानों युवाओं महिलाओं अल्पसंख्यकों के बीच जाकर के केंद्र सरकार की ओर से जनहित में किए जा रहे कार्यों और उपलब्धियों की चर्चा करेंगे।भाजपा जिला प्रवक्ता सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि कि मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर पार्टी 8 अभियानों व कार्यक्रमों के माध्यम 30 मई से 15 जून तक बूथों पर घर- घर जाकर दस्तक देगी।

 8 अभियानों में रिपोर्ट टू नेशन, 1 से 14 जून तक बूथ संपर्क अभियान, विकास तीर्थ बाइक रैली 7 से 13 जून, गरीब कल्याण जनसभा 1 जून से 13 जून के बीच, 21 जून को विश्व योग दिवस,बूथ सशक्तिकरण अभियान 25 मई से 31 जुलाई व स्थानीय निकाय चुनाव आदि को लेकर कार्यक्रम किए जाएंगे। आगामी बैठकों में कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर संयोजक घोषित किये जायेंगे।