IPL 2022 CSK vs PBKS: चेन्नई हार के बाद आलोचकों के निशाने पर धोनी, बचाव में उतरे जडेजा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की शुरुआत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में बहुत निराशाजनक रही है। टीम को अपने पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। रविंद्र जडेजा की कप्तानी में खेल रही सीएसके को रविवार को पंजाब किंग्स ने 54 रनों से दो डाला। इस मैच में धोनी ने 28 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद धीमी बल्लेबाजी को लेकर वह आलोचकों के निशाने पर हैं। कप्तान रविंद्र जडेजा ने हार के बाद धोनी का बचाव करते हुए कि उनका टीम में होना बहुत जरूरी है।

जडेजा ने कहा, 'माही भाई सुझाव देते हैं जो कि अच्छा है। उन्हें बहुत अनुभव है और हमें सलाह के लिए किसी और की तरफ देखने की जरूरत नहीं है। वह दिग्गज हैं और इतने सालों से कप्तानी करते रहे हैं। इस तरह का अनुभव केवल हमारी टीम में है, इसलिए हम भाग्यशाली हैं कि हमें उनकी सलाह मिलती है।'

जडेजा के कप्तानी कार्यकाल की शुरुआत निराशाजनक रही लेकिन उन्होंने कहा कि जब उन्हें नई भूमिका के बारे में बताया गया तो वे टीम की अगुवाई करने के लिए मानसिक रूप से तैयार थे। इस ऑलराउंडर ने कहा, 'मुझे कुछ महीने पहले बता दिया गया था और तभी से मैं कप्तानी करने के लिये तैयार था। मैं मानसिक रूप से भी अगुवाई करने के लिए तैयार था। मुझ पर किसी तरह का दबाव नहीं था।'