Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: ऋषभ पंत ने कहा- हमें पारी लड़खड़ाने का डर था क्योंकि...

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

Delhi Capitals के कप्तान Rishabh Pant ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद बताया कि एक समय उन्हें हार का डर सताने लगा था। पंत ने बताया जब दिल्ली कैपिटल्स ने जल्द विकेट गंवाए, तो वह टेंशन में आ गए थे, लेकिन उन्हें विश्वास था कि अगर टीम आखिरी तक बल्लेबाजी करेगी, तो मैच जीत जाएगी। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 84 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे, तीन ओवरों के अंदर दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 2 विकेट पर 82 रन से पांच विकेट पर 84 रन हो गया था।

पंत ने मैच के बाद कहा, 'हमें पारी लड़खड़ाने का डर था क्योंकि बीच में हमने ज्यादा विकेट गंवा दिए थे। लेकिन हम साथ ही यह भी सोच रहे थे कि अगर हम आखिरी तक बल्लेबाजी करेंगे, तो लक्ष्य हासिल कर लेंगे। टीम में मिचेल मार्श की वापसी से फायदा हुआ है। खलील अहमद आखिरी समय पर चोटिल हो गए और हमें टीम में बदलाव करना पड़ा।'

पंत ने कहा, 'एक बार वह वापसी कर लें तो हम बेस्ट प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे।' पंत ने श्रेयस अय्यर के कैच को लेकर कहा, 'मैं अंत तक गेंद को देख रहा था, मैं नेट्स में काफी कीपिंग करता हूं, इस सीजन में यह मेरा अभी तक का बेस्ट कैच था। हम रोवमैन पॉवेल को फिनिशर के तौर पर देखते हैं, लेकिन जब हमने बहुत विकेट गंवा दिए, तब भी उन्होंने अपना काम पूरा किया। हम प्वॉइंट्स टेबल के बारे में नहीं सोच रहे हैं और एक बार में एक मैच पर फोकस कर रहे हैं।'