अरे सब गोलमाल है भाई सब गोलमाल है
मऊ जनपद के कोपागंज नगर पंचायत कोपागंज द्वारा आम जमानस के लिए लगाएं गए वाटर कूलर सिर्फ दिखावे के लिए बन कर रह गया है । जबकि इसके मेंटेनेंस आदि के नाम पर लाखों रुपए उतार लिए गए । आपको बताते चले कि कोपागंज जनपद की सबसे पुरानी नगर पंचायतो में सुमार है ।५०हजार की आबादी वाले इस नगर पंचायत में लोगो को पानी पीने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं हैं। विगत कुछ वर्षों पूर्व नगर के मुख्य जगहों चौराहों आदि पर एकाद वाटर कूलर लगवा कर उसे भगवान भरोसे छोड़ दिया गया। उसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं । जबकि यह सप्ताह के तीन दिन रविवार , बुद्ध वार , शुक्रवार को बाजार लगता हैं जहां आस पास के गावों से हजारों लोग बाजार करने आते हैं यदि उनको प्यास लग जाए तो उन्हे पानी खरीद कर ही पीना पड़ता हैं ओडियान बाजार में हैंड पंप री बोर की प्रतीक्षा कर रहा हैं । पर नगर पंचायत अध्यक्ष से लेकर अधिशाषी अधिकारी चिर निद्रा में सो रहे हैं।