क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ ने गेहूं खरीद केंद्रों का किया निरीक्षण

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

बांदा। मंडी परिसर व अन्य जगह खुले गेहूं खरीद केंद्रों में जाकर पीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक पुष्पेंद्र कुशवाहा व जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने खरीद केंद्रों की व्यवस्थाओं को देखा। बिजली व पीने के पानी, खरीद केंद्र में अन्य अव्यवस्थाओ को लेकर संचालको सख्त निर्देश दिए। कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं कि जायेंगी। केंद्र मे किसानों को डेरा न हो। सेंटर में रोकना ना पड़़े इसके इंतजाम किए जाएं। किसानों को गेहूं की तौल करने व समय से भुगतान करने बात कही है। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक चित्रकूट मंडल पुष्पेंद्र कुशवाहा ने बताया सरकार के निर्देशानुसार खरीद गेहूं केंद्र खुलवा दिये गये हैं। खरीद केंद्रों में इस बार किसानों को गेहूं बेचने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा, केंद्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त है।