ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की कोतवाली व तहसील महमूदाबाद में क्षेत्राधिकारी रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में कोतवाली महमूदाबाद पुलिस ने नगर में लाउडस्पीकर अभियान चलाकर सभी धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र उतरवाए। तथा लाउडस्पीकर उतारने के दौरान मंदिरों व मस्जिदों के धर्मगुरुओं से हाईकोर्ट के निर्देश का पालन कराने में सहयोग किए जाने की अपील भी की गई। और वही महमूदाबाद क्षेत्राधिकारी रविशंकर प्रसाद की अगुवाई में कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र बहादुर सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ बाबा परमहंस मंदिर बन्नी पहुंचे।
और मंदिर के संरक्षक आरके वाजपेयी, पुजारी संजय मिश्र, मंदिर समिति के आंजनेय वाजपेयी, विवेक विश्वकर्मा आदि से महमूदाबाद क्षेत्राधिकारी ने हाईकोर्ट के आदेश के विषय में जानकारी देकर मंदिर के शिखर पर बंधे लाउडस्पीकर उतारने की अपील की। संरक्षक की अनुमति से मंदिर के शिखर से लाउडस्पीकर उतार दिए गए। और वही सीओ ने बताया कि नगर के खुदागंज, नई बाजार , मरकज, मोतीपुर में स्थित मस्जिदों से ध्वनि विस्तारक यंत्र उतरवाए गए।
तथा सभी मंदिरों व मस्जिदों के धर्मगुरुओं से हाई कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए बगैर अनुमति लाउडस्पीकर का उपयोग न करने के शपथ पत्र भी भरवाए गए। और वही महमूदाबाद कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सभी धर्मगुरुओं से स्वयं कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए लाउडस्पीकर उतारने की अपील की जा रही है। और मां संकटा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष आरके वाजपेयी ने भी सभी धर्मगुरुओं से अपील की है कि वे हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए उसका अनुपालन कराने में प्रशासन का सहयोग करें। और बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का उपयोग न करे । जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे ।