बिजली का तार टूटकर छप्पर पर गिरने से लगी भीषण आग, दो मवेशी भी जिन्दा जले

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर के थाना पिसावां क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में आज भीषण आग का तांडव देखने को मिला है। गांव के अंदर स्थित घरो के ऊपर से गुजरे बिजली के तार से  अकबरपुर गांव निवासी रामकुमार के घर के छप्पर में आग लग गयी। इसके परिणामस्वरूप रामकुमार की छप्पर के नीचे बंधी एक भैंस और एक बकरी की जिंदा जल कर मौत हो गयी। इस दौरान रामकुमार ने गेहूं व भूषा आदि की बिक्री एकत्र कर रखे हुए थे । पीड़ित परिवार से प्राप्त जानकारी अनुसार तीन कुंतल सरसों, 22 कुंतल गेहूं 50 हजार रूपया , साईकिल ,वर्तन आदि सहित कमरा व बरामदा मे रखे कपडे , बेड, चारपाई , आदि सारा सामान जल कर राख हो गया।

 वहीं उनके पुत्र  दिनेश व रमाकांत का  भी छप्पर तथा घरेलू सामान जल कर राख़ हो गया। तथा इस भीषण आग से पड़ोसी उत्तम के घर मे आग लगने से 8 हजार की नगदी , आलू , दो कुंतल सरसों छप्पर ,कपडा , वर्तन आदि जल गये। वही ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह अग्निकांड हुआ है । वही भीषण आग में सब कुछ गवां चुके पीडित राम कुमार ने बताया कि छप्पर के ऊपर से बिजली का तार निकला हुआ था । जिसके टूट कर छ्प्पर पर गिरने से आग लग गयी। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस और फायर सर्विश को दी। 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तथा फायर ब्रिगेड के कर्मियों का कहना है कि तेज हवाओं के चलते छोटी सी चिंगारी भी आग का विकराल रूप धारण कर लेती है।  जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में आग से अधिकतम नुकसान हो जाता है। उपरोक्त घटना की जानकारी फायर सर्विस , पुलिस विभाग सहित राजस्व विभाग को भी दे दी गई ।