कुशल /अकुशल कारीगरों एवं हस्तशिल्प व आदि के कौशल उन्नयन हेतु प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना की गई लागू

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

चित्रकूट । उप आयुक्त उद्योग ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुशल /अकुशल कारीगरों एवं हस्तशिल्प व आदि के कौशल उन्नयन हेतु प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना लागू की गई है जिला चित्रकूट में एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत काष्ठ कला उत्पाद, वुडेन गुड्स, लकड़ी के खिलौने का चयन किया गया है ।

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन हेतु निम्नलिखित पात्रता आवश्यक है जिसमें आवेदक जिला चित्रकूट का मूल निवासी होना चाहिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नहीं है योजना के तहत पात्रता मानदंडों को पूर्ण किए जाने के संबंध में शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा आवेदन पत्र वेबसाइट ऑनलाइन डीआईयूपीएमएसएमई डॉट यूपीएसडीसी डॉट जीओवी डॉट इन पर करना होगा तथा जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 निर्धारित है योजना के बारे में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।