लक्ष्मणपुर, प्रतापगढ़ । लक्ष्मणपुर विकासखण्ड क्षेत्र के सगरासुन्दरपुर बाजार मे गोविन्द कश्यप के द्वारा राहगीरों को पिलाया गया शर्बत । उन्होने बताया कि गर्मी मे जरुरतमन्दों को पानी व शर्बत पिलाना पुण्य का काम । गोविंद पोस्ट ऑफिस सगरासुन्दरपुर मे कार्यरत हैं । भीषण गर्मी को देखते हुए इनके द्वारा स्थानीय बाजार मे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राहगीरों को शरबत पिलाया गया ।छोटी सी नौकरी करने के बावजूद भी किसी भी नेक कार्य में पीछे नही रहते है गोविंद कश्यप । भीषण लू और अधिकतम तापमान बढ़ने पर लोगों को आए दिन पीला ते रहते हैं शर्बत व पानी।
राहगीरों को पिलाया शर्बत
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क