सदर विधायक अनिल प्रधान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी का किया औचक निरीक्षण

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

चित्रकूट। स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल के नाम पर धूल खा रहे वाटर कूलर एवं पावर कट होने पर नहीं है जनरेटर की कोई व्यवस्था चित्रकूट । की सबसे कम उम्र के जनता के मसीहा कहे जाने वाले गरीब विधायकों में शुमार अनिल प्रधान ने आज जनपद चित्रकूट के पहाड़ी अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण जिसमें स्वास्थ्य अधीक्षक समेत स्टाफ के आधे कर्मचारी व डॉक्टर 9 बजे भी नही पहुँचे थे साथ ही मरीजों के लिए अस्पताल में पीने योग्य पानी की भी कोई सुचारू व्यवस्था देखने को नहीं मिली।

 वहीं दूसरी ओर नुमाइश की तरह अस्पताल परिसर में लगे वाटर कूलर चोर सिर्फ देखने में ही अच्छे लगते हैं सालों से बिगड़े पड़े है जनरेटर की भी व्यवस्था सही नही पाई गई , जिस पर सदर विधायक अनिल प्रधान ने जिले के जिलाधिकारी शुभ्रांशु कुमार शुक्ला एवं चिकित्सा अधिकारी को सभी बिंदुओं पर अवगत कराया। साथ ही विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि अगर स्वास्थ्य केंद्र में सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नहीं की जाती तो मैं इस शब्द को विधानसभा में उठाकर सरकार से मांग करूंगा कि स्वास्थ्य सेवा का मंदिर कहे जाने वाले अस्पतालों को मरीजों के लिए उपयुक्त बनाएं ना कि शोपीस के लिए।