स्वास्थ्य दिवस

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

पहला सुख निरोगी काया

यह बतलाने सात अप्रैल आया।

वर्ल्ड हेल्थ डे के रूप में

विश्व को स्वास्थ्य का मूल्य बताया

1948 में स्वास्थ्य संगठन ने

.स्वास्थ्य के खातिर सभा बुलाया

स्वास्थ्य दिवस मनाने का

प्रस्ताव बनाया

7 अप्रैल 1950 को

पहला स्वास्थ्य दिवस मनाया

जिंदगी रखना हो यदि खुशहाल

तो रखो स्वास्थ का अपने ख्याल

विश्व स्वास्थ्य दिवस का है कहना

आप सभी को हमेशा

सुखी है रखना

योग और व्यायाम अपनाना

सभी बीमारियों को दूर भगाना

जब स्वास्थ्य देंगे हम पहला स्थान

तभी बीमारियों का होगा निदान

सकारात्मक सोच को रखना

नकारात्मकता को दूर भगाना

पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाना

नदियों को तुम भूल न जाना

स्वच्छ जल और स्वच्छ हवा से

वातावरण को स्वच्छ बनाना

स्वस्थ मन में रहता स्वस्थ दिमाग

यह बात सभी को तुम समझाना

वंदना याद,चित्रकूट धाम, उ0प्र0