एमएलसी चुनाव में 96.87 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय निकाय प्राधिकारी सहारनपुर सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अधिकांश मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। 96.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताअधिकार का प्रयोग किया। कई मतदान केन्द्रों पर समाजवादी पार्टी एवं भाजपा समर्थकों के बीच हल्की फुल्की नोंकझोंक भी हुई।

 सहारनपुर स्थानीय निकाय प्राधिकारणी विधान परिषद सीट के लिए सहारनपुर, मु.नगर व शामली जिलों के 5115 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सहारनपुर मण्डल की इस सीट के लिए कुल 22 मतदान केन्द्रों पर मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ। 5115 मतदाताओं में से निर्वाचन अधिकारी को आवेदन पत्र देकर 762 मतदाताओं ने मतदान करने के लिए सहायक मांगे थे, जो इन मतदाताओं को उपलब्ध करा दिये गये थे। 

जनपद सहारनपुर में 10 मतदान केन्द्र, मु.नगर में 7 एवं जनपद शामली में 5 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। सहारनपुर में सबसे ज्यादा 439 मतदाताओं ने सहायक लिए जबकि मु.नगर में 190 एवं जनपद शामली में 133 मतदाताओं ने सहायक लिये थे। सहारनपुर मण्डल की स्थानीय निकाय प्राधिकारी विधानसभा परिषद सीट की मतगणना 12 अप्रैल को कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न होगी। 

सहारनपुर स्थानीय निकाय प्राधिकरण विधान परिषद सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मौ.आरिफ एवं भाजपा की उम्मीदवार वंदना मुदित वर्मा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुशील कुमार, प्रमोद आर्य व जाहिद अंसारी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सभी प्रत्याशियों की किस्मत आज मतदाताओं ने बक्सों में बंद कर दी है जिसका फैसला 12 अप्रैल को होगा।