सगड़ी आजमगढ़। तहसील का देवारा क्षेत्र आजादी के 75 साल के बाद भी अपनी बेबसी की कहानी आज भी कह रहा है |साल के आठ महीने प्राकृतिक आपदा का शिकार रहने वाला देवारा इस साल भी गर्मी के मौसम मे आग की चपेट मे आ गया |बतादें कि ग्राम सभा आराजी मलहपूरवा के पुरैनिया मे लगी भीषण आग ने 13 परिवारों की गृहस्थी उजाड़ दी | आज दिनांक 24/04/2022 लगभग 12:00 अज्ञात कारणों से आग लग गयी और देखते ही देखते तेज हवाओं के कारण 13 परिवारों की लगभग 20 मँडई को आग ने अपनी चपेट मे ले लिया |
आग की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गयी परन्तु देवरांचल मे सड़कों की बेबसी ने फायर ब्रिगेड को बेबस कर दिया जबकि स्थानीय थाने के हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक कमलेश यादव सिपाही संतोष यादव के साथ तत्काल मौके पर पहुँच कर मोर्चा संभाल लिया |इस आगजनी मे जब तक गांव वाले आग बुझाते तब तक आग मे 6 बकरी,5 मुर्गी 2मोटर साईकिल लगभग एक दर्जन साईकिल और घर मे खाने पीने के सामान सहित शादी के घर मे रखे लाखों का आभूषण और सामान जल कर स्वाहा हो गया |
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार मयंक मिश्र ने कोटेदार को बुलाकर पीड़ितों के लिए खाने पीने के प्रबंध के साथ राशन देने का निर्देश दिया और घटना स्थल पर मौजूद हल्का लेखपाल विपिन सिंह को आगजनी मे हुई क्षति का रिपोर्ट तैयार कर अतिशीघ्र प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया |जबकि मौके पहुचे क्षेत्रीय विधायक नफीस अहमद ने पीड़ितों का हाल जाना और हुए नुकसान के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी से बात करने और जल्द से जल्द राहत पहुँचाने की बात कही |