सहारनपुर। संस्कार भारती जिला सहारनपुर द्वारा ग्राम दमकड़ी में भरतमुनि जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि योगाचार्य ने कहा कला हमें आनंदित वह उत्साहित करती है, कला हमारे अंतर्मन की छिपी भावनाओं को उजागर करने का सशक्त माध्यम है। सुश्री मीनू ने कहा की किसी भी प्रकार का सर्जन हमेशा महान होता है और कलाकार कला के माध्यम से नए नए विषयों का बातों का सर्जन कहता रहता है। महामंत्री नकुल खन्ना ने कहा कि संस्कार भारतीय समय समय पर भरतमुनि के नाते शास्त्र पर आधारित कार्यशाला का आयोजन जनपद सहारनपुर में करती रहेगी, साथ ही इस पंचम वेद नाट्यशास्त्र को दोबारा जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती नीतू ने कहा नाट्य शास्त्र में केवल नाट्य रचना के नियमों का ही उल्लेख नहीं है, बल्कि अभिनेता रंगमंच तथा प्रेक्षक आदि के बारे में भी विस्तार से बताया गया है, नाट्य शास्त्र के 37 अध्याय में संगीत नाट्य अभिनय आदि सभी को समेटा गया है।। इस अवसर पर विवेक, अरुण, अदीबा, रक्षित, हर्षल, हर्षित, कैफ आदि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम में नाटक का मंचन करने वाले छात्र-छात्राओं को संस्कार भारती जिला इकाई सहारनपुर की ओर से प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन कर उन्हें सम्मानित किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्मार्ट किड्स स्कूल की संचालिका श्रीमती नीतू द्वारा की गई। मुख्य अतिथि योगाचार्य नितिन कुमार सैनी रहे। विशिष्ट अतिथि कुमारी मीनू व कार्यक्रम का संयोजन नकुल खन्ना जिला महामंत्री संस्कार भारती तथा संचालन जिला अध्यक्ष संस्कार भारती मुकुल गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया।