संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

सहारनपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में आज एक 14 वर्षीय एक छात्रा स्कूल में मृत्यु हो गयी, जिसके बाद छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों ने आगे की कार्रवाई से इंकार कर दिया, आपको बता दें कि दिल्ली रोड स्थित सरस्वती विहार स्कूल में माधव नगर की रहने वाली 14 वर्षीय नवीशा जो कि सुबह के समय घर से तैयार होकर स्कूल पहुंची बताया जा रहा है कि स्कूल में छात्रा के सर में दर्द हुआ और उसके बाद उसकी मौत हो गई जिसके बाद छात्रा को स्कूल से तुरंत पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया जहां पर उसको मृत घोषित कर दिया इसके बाद छात्रा को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वहीं परिजनों ने बताया कि लड़की पहले से ही बीमार थी जिस कारण उन्होंने अन्य कार्रवाई से साफ इनकार कर दिया।