डीआईजी को प्रार्थना पत्र सौंप वक्फ सम्पत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। पीड़ित ने डीआईजी को प्रार्थना पत्र सौंपकर वक्फ सम्पत्ति पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराये जाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। थाना मण्डी क्षेत्र के इन्द्राचैक गली नं0 2 निवासी प्रवेज खां ने डीआईजी को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि पीरवाली गली नम्बर 25 निकट शकूरी मस्जिद के बराबर वाली जमीन राजस्व अभिलेखों में वक्फ मस्जिद के नाम से वक्फ की सम्पत्ति है, जिस पर क्षेत्रीय पार्षद इमरान सैफी कब्जा कर यहां अवैध निर्माण करा रहे हैं। उक्त पार्षद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ अपनी फोटो खींचवाकर लोगों को भी धमकाने का काम कर रहा है कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती, उसके सम्बन्ध पूर्व मुख्यमंत्री से हैं तथा लोगों को धमकाने का भी कार्य इसके द्वारा किया जा रहा है। पीडित ने बताया कि लगभग 20 दिन पूर्व भी ऐसे ही अवैध निर्माण को यहां चालू किया गया था जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी तथा थाना मण्डी पुलिस से की गयी थी। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अवैध निर्माण को रूकवाया था। पुनः उक्त पार्षद ने यहां मिस्त्री-मजदूर लगाकर अवैध निर्माण शुरू कर दिया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि पार्षद किसी अन्य मस्जिद आली अग्राहन का मुतवल्ली दर्शाकर इस मस्जिद की जगह पर कब्जा करते हुए अवैध निर्माण करा रहा है। शिकायतकर्ता ने उक्त सम्पत्ति से अवैध निर्माण रूकवाने तथा इसे अवैध कब्जा मुक्त कराने की गुहार डीआईजी से लगाते हुए पार्षद तथा उसके सहयोगियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही मांग भी दोहरायी है।