सहारनपुर। दालमंडी पुल पर आज भैरव मंदिर जी के बाहर व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संस्था के सदस्यों द्वारा नरेश धीमान के नेतृत्व में यूपी में बीजेपी की सरकार बनने तथा योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने की खुशी में ढोल नगाड़ों से नाच कर खुशियां मनाई और इस अवसर पर उन्होंने बेसन के लड्डू बूंदी वह हलवे का प्रसाद वितरण किया और भगवान से प्रार्थना की कि वे आगे भी इसी प्रकार देश हित के कार्य करते रहें और बीजेपी की ही सरकार बने क्योंकि उनकी सरकार में व्यापारी,बहन,बेटियां सब सुरक्षित महसूस करती हैं और जो व्यापारी पहले डर डर कर व्यापार करता था वह अब निडर होकर व्यापार करता है उन्होंने उनका धन्यवाद भी किया इस बारे में जिला अध्यक्ष नरेश धीमान ने विस्तार पूर्वक बताया कि योगी जी की सरकार में ही व्यापारी पूर्णता सुरक्षित है कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज ठाकुर,प्रवीण चावड़ा,विजय गुप्ता,नवीन सिंघल,सरदार राजेंद्र सिंह कोहली, राजकुमार कालड़ा, रवि,शिवा गांधी, मनोहर लाल सेठी,प्रदीप शर्मा,दिनेश कौशिक, हरीश गर्ग,गौरव अरोड़ा,सतीश गोयल,जोगिंदर वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
व्यापारियों ने योगी सरकार बनने पर खुशियां मनाई
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क