सहारनपुर। पुलिस द्वारा अपराधियों की रोकथाम व वांछित तथा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एक अभियुक्त को 10 ग्राम स्मैक सहित अब्दुल्ला रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अमजद पुत्र अशरफ निवासी इन्द्रा कालोनी थाना बेहट बताया। पकड़े गये अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे सलाखों के पीछे धकेल दिया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआई सतीश कुमार तथा कां. अंकित तोमर व कपिल राठी शामिल रहे।
स्मैक सहित एक दबोचा
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क