इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ केंसिंग्टन ओवल में बुधवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिये 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। वेस्टइंडीज टीम के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने रविवार को कहा, 'एंटीगा में पहला टेस्ट मैच काफी चुनौतीपूर्ण रहा था इसलिए हमने बारबाडोस में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भी उन्हीं 13 खिलाड़ियों को बरकरार रखने का फैसला किया है।'

वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एनक्रुमाह बोनर, शामराह ब्रुक्स, जॉन कैम्पबेल, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसफ, काइल मेयर्स, वीरासैमी पेरमॉल, एंडरसन फिलिप, केमार रोच और जेडन सील्स।